कहीं आपका whatsapp हैक तो नहीं है। अभी चेक करें।
Hello friends,
स्वागत है आपका।
दोस्तों आप सभी लोग व्हाट्सएप तो यूज़ करते ही होंगे।
आजकल जिसके पास स्मार्टफोन है वह व्हाट्सएप तो जरूर यूज़ करता ही है।
और हम व्हाट्सएप पर रोजाना चैट्स वीडियोस फोटो receive or send Karte rahte करते रहते हैं।
और साथ ही कुछ इंपॉर्टेंट पर्सनल फोटो एंड डाक्यूमेंट्स शेयर करते हैं। अगर यह पर्सनल डाटा किसी अनजान व्यक्ति के या तुम्हारे करीबी दोस्त मैं शेयर हो जाए तो आपको बहुत प्रॉब्लम हो सकती है।
तुम्हारा व्हाट्सएप और कोई ना चला पाए उसके लिए अपने स्मार्टफोन में लॉक पैटर्न तो लगाते ही हैं लेकिन कुछ ऐसी कंडीशन में फोन को अनलॉक करके देना होता है किसी करीबी दोस्त या फ्रेंड को।
उस कंडीशन में आपका व्हाट्सएप हैक कर सकता है 1 मिनट में।
हैक क्या है > मतलब आपका व्हाट्सएप कोई और चला सकता है आपके व्हाट्सएप से किसी दूसरे व्हाट्सएप में मैसेज सेंड कर सकता है आपका मोबाइल लिए बिना उसका मतलब आपका व्हाट्सएप हैक हो चुका है।
आज हम आपको इस पोस्ट के जरिए step by step बताएंगे कि आपका व्हाट्सएप कहीं हैक तो नहीं है आप चेक कर सकते हैं और देख भी सकते हैं अगर हैक है तो उसको हटा भी सकते हैं।
तो चलिए बताते हैं कैसे आप को चेक करना है कि आपका व्हाट्सएप हैक तो नहीं है।
stap 1.इसके लिए आपको अपने व्हाट्सएप पर जाना होगा।
Whatsapp ऊपर पर साइड में आपको थ्री डॉट्स दिख रहे होंगे उस 3 डॉट पर क्लिक करना है।
क्लिक करने के बाद कुछ ऐसा इंटरफेस खुलेगा।
2.यहां पर व्हाट्सएप वेब नाम का एक इंटरफेस दिख रहा होगा सिंपली उस पर क्लिक करना है।
क्लिक करने के बाद आपको कुछ ऐसा इंटरफेस दिखेगा।
अगर दोस्तों कुछ ऐसा इंटरफेस दिखे तो इसका मतलब है आपका व्हाट्सएप है कि नहीं है बिल्कुल सिक्योर है और तुम्हारे मैसेज कोई नहीं पढ़ सकता ना सेंड कर सकता है।
3.अगर दोस्तों आपका व्हाट्सएप हैक होगा तो यहां पर वह हैक आईडी दिखाई देगी। कुछ ऐसा इंटरफ़ेस होगा।
अगर दोस्तों कुछ ऐसा इंटरफेस दिख रहा है तो वह आपका व्हाट्सएप हैक है।
4.और इसे हटाना चाहते हैं तो आप लॉगआउट फ्रॉम ऑल कंप्यूटर पर क्लिक करें।
जैसे ही दोस्तों आप लॉगआउट फ्रॉम ऑल कंप्यूटर पर क्लिक करेंगे आपका व्हाट्सएप हैक से हट जाएगा और एकदम सिक्योर हो जाएगा फिर आपका व्हाट्सएप और कोई नहीं चला सकता है और इसे आप हफ्ते महीने भर में चेक करते रहे कि कहीं आपका व्हाट्सएप हैक तो नहीं है।
दोस्तों आशा करता हूं कि यह जानकारी आपको helpful hogi.
और अगर दोस्तों आपको फोटो ग्राफी का शौक है तो हमने आपके लिए पांच टॉप फाइव फोटो एडिटिंग एप्स बताए हुए हैं फोटो एडिटिंग के लिए क्लिक करें>
और दोस्तों आपको Google opinion reward से पैसे कमाना है तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
ऐसे ही और जानकारी के लिए हमें फॉलो करें और कमेंट करें कोई प्रॉब्लम हो तो।

Ok
ReplyDeleteNice blog
ReplyDeleteGood
ReplyDelete