क्या आपका मोबाइल फोन स्लो होने लगा है।phone pro tips.

Hello friends,

स्वागत है आपका shubh support  में,

दोस्तों आज हम आपके मोबाइल के बारे में बात करने वाले हैं।
क्या आपका मोबाइल भी स्लो काम करने लगा है।

Android mobile phone एक ऐसा डिवाइस है जो कभी ना कभी हैंक या स्लो काम करने लगता है।

लेकिन दोस्तों समय से पहले ही वह स्लो काम करने लगे तो यह सही नहीं है।

मोबाइल का स्लो  काम करना या गर्म होना यह सब आपके यूज़ पर डिपेंड करता है कितना भी अच्छा मोबाइल हो उसको गलत तरीके से इस्तेमाल करने से वह हैंग करने लगता है।

गलत तरीके का इस्तेमाल करना मतलब चार्जिंग में लगे रहते हुए भी फोन का यूज करना। बहुत अधिक गेम खेलना। आजकल तो pub g जैसे गेम मोबाइल की बैंड बजा देते हैं।

आज हम आपको ऐसी प्रो टिप्स बताएंगे जिससे आपका फोन पहले से तेज हो जाएगा और बिल्कुल सही तरह से काम करने लगेगा।

दोस्तो आप लोगों को पता ही होगा कि आई फोन यनी एप्पल का फोन कभी हैंग नहीं करता। जानते हैं क्यों?

क्योंकि उसका operating system हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर खुद का होता है हंड्रेड परसेंट कंफर्टेबल पोजीशन में होता है।

लेकिन हमारे एंड्राइड फोन में ऐसा नहीं होता है uska operating system Android गूगल का और हार्डवेयर हजारों कंपनियां बनाती है जैसे vivo,Oppo,mi,techno etc . 

तो यह सब सिस्टम होता है मोबाइल टेक्नोलॉजी में तो अब चलते हैं अपने मेन टॉपिक की ओर >

मैं आपको आपके मोबाइल में कुछ ऐसे सेटिंग्स बताने जा रहा हूं इससे आप फॉलो करते हैं तो आपका मोबाइल कभी लैग  नहीं करेगा और फास्ट काम करेगा। 

1. मोबाइल फोन का स्टोरेज कम करना। 


जी हां दोस्तों आप अपने मोबाइल फोन का जितना स्टोरेज कम होगा उतना ही आपका फोन फास्ट काम करेगा अक्सर मोबाइल फोन तभी हैंग करता है जब आपका स्टोरेज फुल होने लगता है।

फोन का स्टोरेज कम करने के लिए आप अपना  डाटा अपने गूगल ड्राइव  गूगल फोटोस पर अपलोड कर सकते हैं और अपने फोन को खाली कर दीजिए।

और दोस्तों अब तो गूगल ने लांच कर दिया है google file अपना सारा डाटा गूगल फाइल पर अपलोड करके अपने मोबाइल का सारा डाटा क्लीन कर सकते हैं बिल्कुल खाली और आपका मोबाइल फास्ट हो जाएगा।

और आप अपने मोबाइल में फालतू की ऐप्स ,वीडियोस ,फोटोस डिलीट कर दें उससे आपका मोबाइल फास्ट काम करने लगेगा।

2. फालतू की ऐप्स अनइनस्टॉल करना।


जी हां दोस्तों आपके मोबाइल में बहुत सारी फालतू ऐप्स होंगे।
खासतौर से वह जो third party app।

आप सोच रहे होंगे कि यह तुम्हारे मोबाइल में इंस्टॉल तो है लेकिन का यूज नहीं करते तो यह हमें किस तरह से स्टोरेज या बैटरी की प्रॉब्लम देंगे लेकिन यह बैकग्राउंड में चलते रहते हैं बैटरी भी खाते हैं और आपका डाटा भी और स्टोरेज तो फुल करते हैं।

जैसे बैटरी सेवर, mobile phone cleaner,यह सारे एप्प आपके फोन का स्टोरेज फुल करते हैं और फोन हैंग भी करता है और बैटरी भी खाते हैं।

आप इन सभी ऐप को इंस्टॉल कर दीजिए इससे आप मोबाइल पहले से फास्ट काम करने लगेगा।

और दोस्तों आपके मोबाइल में कुछ ऐसी एप्स होंगी जो हाई वर्जन पर काम करते हैं जैसे फेसबुक ,टि्वटर ,इंस्टाग्राम ,यूट्यूब, गूगल अब आप कहेंगे कि यह सब तो सभी लोग यूज करते हैं लेकिन हम यह कह रहे हैं कि आप इनका इस्तेमाल ना करें 

आप इनके लाइट एप्स इस्तेमाल करें जैसे कि Facebook lite , you tube go,tutter लाइट एप्स यह बहुत ही कम स्टोरेज और फास्ट एप होते हैं जो आपके मोबाइल को बहुत ही फास्ट बनाते हैं।

सबसे ज्यादा यह फेसबुक बहुत ही heavy app होता है जो आपके फोन की सबसे ज्यादा स्टोरेज एंड बैटरी और फोन को स्लो करता है।

अगर आप फेसबुक चलाते हैं तो आप फेसबुक लाइट ऐप का इस्तेमाल करिए।

और आपको वीडियो देखना है तो you tube Go app  जो गूगल की तरफ से है बहुत ही लाइट और कम डेटा वाला ऐप है।

मैं कुछ एप्स तो लिस्ट दे रहा हूं जिसे आप यूज कर सकते हैं सकते हैं>

Facebook>Facebook lite

You tube>you tube go

Google> google Go

Twitter>Twitter lite 

3. फालतू एप्स के नोटिफिकेशन बंद करना।

जी हां दोस्तों आपको फालतू है जैसे क्रोम ,हेलो और ऐसी बहुत सारी ऐप्स है जो आपको बार-बार नोटिफिकेशन भेजते रहते हैं फालतू की नोटिफिकेशन जिससे आपका कोई मतलब भी नहीं वे आप बंद कर दीजिए।

आपको नोटिफिकेशन बंद करने से आपकी बैटरी भी सेव होगी और आप डिस्टर्ब भी नहीं होंगे और फोन फास्ट काम भी करेगा।

Notification बंद करने के लिए आप अपने मोबाइल के सेटिंग में जाकर नोटिफिकेशन बार मेनू पर क्लिक करना होगा।

जैसा आपको नीचे दिए गए फोटो में दिख रहा है।



आपको status bar and notification पर आपको क्लिक करना है। क्लिक करने के बाद आपको कुछ ऐसा इंटरफेस दिखेगा।


अब आपको manage notification पर क्लिक करना है अपने मोबाइल में।
क्लिक करने के बाद आपको कुछ ऐसा इंटरफेस दिखेगा।


उसके बाद आपको वह सारी ऐप पर दिख जाएंगी जिससे आपको नोटिफिकेशन आती हैं अब आपको करना यह है कि जिसको आपकी नोटिफिकेशन की जरूरत ना हो यहां से इंडिविजुअली सिलेक्ट करके आप उनके नोटिफिकेशन बंद कर दें।

1. सर्विस ऑफ करना।

जी हां दोस्तों आपके मोबाइल में ऐसी बहुत सारी सर्विस ऑन रहते हैं जिससे आपका कोई मतलब भी नहीं है।

जैसे ब्लूटूथ, वाईफाई ,लोकेशन ,हॉटस्पॉट एंड ऐसी बहुत सारी सर्विसेस।

इन्हें जरूरत ना पड़ने पर आप ऑफ ही रखिए।

दोस्तों क्या होता है कि जैसे आपके मोबाइल का ब्लूटूथ ऑन है तो वह ब्लूटूथ अपना काम कर रहा होगा वह आपके आसपास डिवाइस को सर्च कर रहा होगा और आपकी बैटरी भी कम होती है।

बिलकुल वैसे ही wi-fi खुला रहता है तो वह वह आपका वाईफाई दूसरे नेटवर्क को सर्च करता रहता है कि कोई नेटवर्क है तो नहीं जिसे हम कनेक्ट कर सके।

5. चार्जिंग पर लगे रहते फोन का इस्तेमाल मत कीजिए।

जी हां दोस्तों चार्जिंग पर लगे रहते फोन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए देखो दोस्तों क्या होता है जब हम चार्जिंग पर लगे रहते हो उनका इस्तेमाल करते हैं तो मोबाइल के अंदर है बहुत ही जटिल प्रक्रिया रही होती है।

वह मोबाइल का चार्ज होना और इस टाइम पर आप फोन का इस्तेमाल रहे होंगे तो उसका प्रोसेसर बहुत ही हार्ड वर्क कर रहा होगा जिससे आपका फोन स्लो होता है।

चार्जिंग पर लगा फोन पर कॉल भी नहीं करनी चाहिए इससे होता तो कुछ नहीं है लेकिन मोबाइल और बैटरी पर इफेक्ट पड़ता है।


6. समय-समय पर फोन को रिबूट और रीस्टार्ट करना।



जी हां दोस्तों आपके मोबाइल फोन में रिपोर्ट यार ये स्टार्ट का ऑप्शन दिया होता है जिसका यूज हमें समय-समय पर करना चाहिए।

आप अपना फोन 1 हफ्ते में या 15 दिन में 1 बार जरूर रिबूट या रीस्टार्ट कर देना चाहिए।

अलग-अलग फोन में अलग-अलग ऑप्शन दिया होता है जैसे vivo के फोन में रिबूट एंड ओप्पो के मोबाइल में रीस्टार्ट का ऑप्शन आता है।

यह ऑप्शन  पावर बटन को थोड़ी देर दबाए रखने पर आता है।

7. रीसेट कर देना।


अगर दोस्तों यह सब करने के बाद भी आपका फोन हैंग कर रहा है तो आप सीधा रिसेट कर दीजिए।
आपका फोन बिल्कुल नए जैसा हो जाएगा।

वैसे भी अपने मोबाइल फोन को 6 महीने तक यूज़ करने के बाद भी रीसेट कर देना चाहिए । इससे आपके मोबाइल लाइफ और बैटरी लाइफ पर बढ़ेगी और फोन फास्ट काम करेगा।

तो दोस्तों यह सारी सेटिंग्स अपने फोन में करिएगा आपका फोन पहले से फास्ट हो जाएगा अगर यह सब करने के बाद भी आपका फोन हैंग कर रहा है तो हमें कमेंट करें मैं आपको कुछ ऐसे सेटिंग्स प्रो सैटिंग्स आपके मोबाइल के बारे में बताएंगे जो के फोन को फास्ट करने में बहुत ही कारागार होगा।





दोस्तों अगर आपको कोई भी सवाल है तो हमें बेझिझक पूछ सकते हैं।
अगर कोई personally question स्वास्थ्य से रिलेटेड या मोबाइल फोन की कोई भी सेटिंग या टेक्नोलॉजी से रिलेटेड कोई भी क्वेश्चन हो तो हमें जरूर बताएं हम आपके क्वेश्चन का जवाब देना की पूरी कोशिश करेंगे धन्यवाद आपका दिन शुभ हो।




Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

Smart Kaise dikhe. स्मार्ट दिखना है यह 7 गलतियां बंद करो।

Hand Made Doormat.

5 tips for long and healthy life.